img

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला-एक्स (पूर्व ट्विटर) के मालिक एलन मस्क के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। हाल ही में ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान एलन मस्क पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर मस्क ने "गलत हरकतें" जारी रखीं तो उन्हें “अपनी दुकान बंद कर साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा।”

ट्रंप की यह टिप्पणी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर हो रही राजनीतिक सेंसरशिप को लेकर आई है। ट्रंप के समर्थकों का आरोप है कि X पर कुछ रूढ़िवादी विचारधारा वाले लोगों की पोस्ट हटाई जा रही हैं या उन्हें कम दिखाई जा रहा है। इस पर ट्रंप ने नाराज़गी जाहिर करते हुए मस्क को सीधा संदेश दिया।

एलन मस्क, जो मूल रूप से साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं और बाद में अमेरिका में बस गए, उन्होंने अब तक ट्रंप के इस बयान पर कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि इससे पहले मस्क ने यह साफ किया था कि X प्लेटफॉर्म सभी के लिए "फ्री स्पीच" (अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) का समर्थन करता है।

ट्रंप और मस्क के बीच पहले भी मतभेद देखने को मिल चुके हैं। 2022 में भी दोनों ने एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणियां की थीं। ट्रंप ने मस्क को "झूठा" कहा था जबकि मस्क ने ट्रंप को राजनीति से रिटायर होने की सलाह दी थी।

फिलहाल अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनावों का माहौल गर्म है, और ट्रंप फिर से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में मस्क जैसे प्रभावशाली कारोबारी से टकराव उनके प्रचार का हिस्सा भी माना जा रहा है।

 

 

--Advertisement--