Up Kiran, Digital Desk: ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर चल रहे विवाद ने अब आम लोगों की नींद उड़ा दी है। जिस 1xbet नाम के अवैध ऐप का नाम इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है, उसी से जुड़ी एक बड़ी खबर फिर सामने आई है। अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी इस मामले में पूछताछ के दायरे में आ गई हैं।
भारत में तेजी से बढ़ती ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग पर सरकार ने अब बड़ा एक्शन लिया है। एक नए कानून के ज़रिए इन ऐप्स पर कड़ा प्रतिबंध लगाया गया है, जिससे करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका लगा है।
उर्वशी की पूछताछ से हुआ नया खुलासा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उर्वशी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पीएमएलए कानून के तहत पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि उर्वशी 1xbet की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं। यह प्लेटफॉर्म कैरिबियन देश कुराकाओ में रजिस्टर्ड है, लेकिन भारत में इसका प्रचार बड़े पैमाने पर हुआ।
क्रिकेटर्स और एक्टर्स की भी जांच जारी
इस हाई-प्रोफाइल केस में उर्वशी से पहले कई दिग्गज क्रिकेटर्स और फिल्मी हस्तियों से भी सवाल-जवाब हो चुका है। ED की नजर युवराज सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन और रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों पर भी पड़ी है। इतना ही नहीं, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती और बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा जैसे नाम भी इस जांच में शामिल हो चुके हैं।
_161284904_100x75.jpg)
_290048246_100x75.png)
_1153182973_100x75.png)
_1377255821_100x75.jpg)
_286004745_100x75.jpg)