img

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा इलेक्शन की सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है। जैसे-जैसे अक्टूबर में होने वाले चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी और पोस्टर वार ने सियासी माहौल को गर्म कर दिया है।

इस बार मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने CM नीतीश कुमार को राष्ट्रगान के कथित अपमान के मुद्दे पर घेरने की पूरी कोशिश शुरू कर दी है। पटना में पूर्व CM राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगातार दूसरे दिन पोस्टर नजर आए, जिसमें नीतीश पर तीखा हमला बोला गया है।

सुशासन बाबू पर तंज

शनिवार को ‘नायक नहीं खलनायक’ वाले पोस्टर के बाद रविवार को एक नया पोस्टर चर्चा में आया। इस बार नीतीश कुमार को ‘नॉन सीरियस CM’ करार दिया गया।

पोस्टर पर उनकी तस्वीर के साथ लिखा है कि जन गण मन अधिनायक जय हे नहीं, कुर्सी कुर्सी कुर्सी जय हे। ये नारा सीधे तौर पर नीतीश पर कुर्सी की लालच और गंभीरता की कमी का आरोप लगाता है। हालांकि, इस पोस्टर पर किसी संगठन या पार्टी का नाम नहीं है, जिससे ये सवाल उठ रहा है कि इसे किसने लगवाया। जानकारों का मानना है कि ये राजद की रणनीति का हिस्सा हो सकता है और नीतीश को जनता के सामने गैर-जिम्मेदार साबित करने की कोशिश में जुटी है।

बता दें कि इस पोस्टर पर नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ ये इल्जाम लगाया गया है कि वे अपने पद और कर्तव्यों को गंभीरता से नहीं निभा रहे हैं।