img

अगले महीने से एलोन मस्क ट्विटर पर समाचार, आर्टिकल पढ़ने के लिए पेमेंट करना शुरू कर देंगे। यानी अब हर यूजर को न्यूज कंपनियों के हर आर्टिकल को पढ़ने की कीमत चुकानी पड़ेगी।

मस्क ने ट्विटर प्लेटफॉर्म पर अपने नए ट्वीट में कहा कि यूजर्स से अब प्रति-लेख के आधार पर चॉर्ज लिया जाएगा और अगर उन्होंने मासिक सदस्यता के लिए साइन अप नहीं किया है, तो उन्हें समाचार पढ़ने के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा।

इससे पहले ट्विटर ने कई वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया था। इसके अलावा, भारत की प्रमुख समाचार एजेंसी एएनआई और बीबीसी से भी उनके ब्लू टिक छीन लिए गए। मगर अब मस्क के नए फैसले के मुताबिक न्यूज एजेंसी को ट्विटर से मोटी कमाई का मौका मिलेगा. और इसका बड़ा फायदा न्यूज एजेंसी और उस वेरिफाइड अकाउंट को होगा। सब्सक्रिप्शन के पैसे नहीं दिए, अब खबरें पढ़ने के लिए ज्यादा देने होंगे

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन इंडिया के वेब वर्जन के लिए यूजर्स को 650 रुपये मासिक शुल्क देना होगा। इसके अलावा यूजर्स 6,800 रुपये में सालाना प्लान भी खरीद सकते हैं। वहीं, Android और IOS यूजर्स के लिए 900 रुपये का मंथली प्लान है। इन दोनों यूजर्स के लिए सालाना प्लान 9,400 रुपये का है। अब मस्क की नई पॉलिसी के तहत इनमें से कोई भी प्लान नहीं खरीदने वाले यूजर्स को अब ट्विटर पर खबरें पढ़ने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।

--Advertisement--