img

Up Kiran, Digital Desk: ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का क्रेज लोगों के बीच इस कदर छाया है कि रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच चुका है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जैसे ही शुरू हुई, टिकटों की सेल ने सबको चौंका दिया। खास बात यह है कि दर्शकों की दीवानगी सिर्फ साउथ तक सीमित नहीं रही, बल्कि अमेरिका से लेकर नॉर्थ इंडिया तक लोगों में फिल्म देखने की जबरदस्त होड़ मची है।

सिर्फ बुकिंग में ही कमा लिए करोड़ों रुपये!

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को दी बड़ी मात

बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट्स के मुताबिक 'कांतारा चैप्टर 1' ने एडवांस टिकट बुकिंग में ही बिना ब्लॉक सीट्स के ₹4.99 करोड़ की कमाई कर डाली है। अगर ब्लॉक सीट्स को भी जोड़ दें तो यह आंकड़ा ₹8.42 करोड़ तक पहुंच गया है। इसी के साथ इस फिल्म ने वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को पीछे छोड़ दिया है, जिसकी एडवांस बुकिंग महज़ ₹1.11 करोड़ (ब्लॉक सीट्स सहित) रही।

कहां-कहां से मिल रही है फिल्म को सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया?

कर्नाटक, अमेरिका और नॉर्थ इंडिया में फिल्म की बंपर डिमांड

कर्नाटक में तो 'कांतारा चैप्टर 1' की बुकिंग 26 सितंबर से ही शुरू हो गई थी और वहां पर अब तक 1,23,474 टिकटें बिक चुकी हैं। तेलुगु में 112 और हिंदी में 12,583 टिकटें एडवांस में खरीदी जा चुकी हैं। तमिल में 562 और मलयालम भाषा में 2,480 टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। नॉर्थ इंडिया में बुकिंग विंडो 28 सितंबर को खुली, और पहले ही दिन से जोरदार रिस्पॉन्स देखने को मिला।

तीन साल बाद लौट रहा है 'कांतारा' ब्रह्मांड

प्रीक्वल की कहानी ने लोगों की उत्सुकता बढ़ाई

याद दिला दें कि 'कांतारा' का पहला पार्ट 2022 में आया था और वह ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। अब तीन साल बाद ऋषभ शेट्टी उसी कहानी को जड़ से शुरू करते हुए इसका प्रीक्वल लेकर आ रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही दर्शकों को इसके विजुअल्स, बैकग्राउंड स्कोर और रहस्यमयी कहानी ने अपनी तरफ खींच लिया है।