img

Up Kiran, Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे तो 14 नवंबर को आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल्स में मिल रही प्रचंड जीत की भविष्यवाणी ने एनडीए खेमे में अभी से ही जश्न का माहौल बना दिया है. नतीजों का इंतजार किए बिना ही, जेडीयू-बीजेपी के नेताओं ने जीत की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसी उत्साह में पटना में 500 किलोग्राम लड्डू और 5 लाख रसगुल्लों का विशाल ऑर्डर दे दिया गया है.

मंगलवार को मतदान खत्म होने के बाद आए लगभग सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए को बहुमत के आंकड़े 122 से कहीं ज्यादा, यानी 130 से 160 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. इन आंकड़ों से गदगद एनडीए के नेताओं का मानना है कि यह सिर्फ एक अनुमान नहीं, बल्कि जनता के फैसले की झलक है.

'जीत पक्की है, बस ऐलान बाकी'

जेडीयू और बीजेपी के दफ्तरों के बाहर अभी से ही भावी जीत के पोस्टर और बैनर लगने शुरू हो गए हैं. बीजेपी के एक नेता ने कहा, "यह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन वाली सरकार के काम पर जनता का भरोसा है. हमें अपनी जीत का पूरा यकीन है, इसलिए हम जनता का मुंह मीठा कराने के लिए पहले से ही तैयार हैं."

पटना में हलवाई बना रहे मिठाइयां

इस भारी-भरकम ऑर्डर को पूरा करने के लिए पटना के हलवाई दिन-रात काम में जुट गए हैं. लड्डू और रसगुल्लों के अलावा भी कई तरह की मिठाइयां तैयार की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि 14 नवंबर को जैसे ही नतीजों में एनडीए की जीत पर मुहर लगेगी, पूरे शहर में मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया जाएगा.

हालांकि, राजनीति में कुछ भी निश्चित नहीं होता. दूसरी तरफ, महागठबंधन के नेता इन एग्जिट पोल्स को नकार चुके हैं और अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन एनडीए का यह आत्मविश्वास दिखाता है कि वे अपनी जीत को लेकर कितने आश्वस्त हैं. अब यह तो 14 नवंबर को ही पता चलेगा कि ये 5 लाख रसगुल्ले जीत की मिठास घोलते हैं या फिर इनका जायका फीका रह जाता है.