Up Kiran, Digital Desk: गणपति उत्सव का मौका हो और बॉलीवुड सितारे बप्पा के दर्शन करने न पहुंचें, ऐसा हो ही नहीं सकता। हर साल की तरह इस साल भी सेलेब्स सज-धजकर मुंबई के अलग-अलग पंडालों में हाजिरी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी हाल ही में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने एक पंडाल में पहुंचीं।
इस मौके पर जाह्नवी ने बेहद खूबसूरत पारंपरिक साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वह हमेशा की तरह प्यारी लग रही थीं। लेकिन जैसे ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, फैंस की नजरें उनकी खूबसूरती से ज्यादा उनके चेहरे के हाव-भाव पर टिक गईं।
क्यों असहज लगीं जाह्नवी?
वीडियो में साफ दिख रहा था कि जाह्नवी कपूर पंडाल में मौजूद भारी भीड़ और शोर-शराबे के बीच थोड़ी असहज और परेशान महसूस कर रही थीं। उनके चेहरे पर एक मुस्कान तो थी, लेकिन वह बनावटी लग रही थी और उनकी आंखों में एक घबराहट साफ पढ़ी जा सकती थी।
जैसे ही वह पंडाल में पहुंचीं, पैपराजी (फोटोग्राफर्स) और फैंस की भारी भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। हर कोई उनकी एक तस्वीर लेने या उनके साथ एक सेल्फी क्लिक करने के लिए बेताब था। इसी धक्का-मुक्की और हंगामे के बीच जाह्नवी के चेहरे पर बेचैनी के भाव साफ नजर आने लगे।
फैंस को हुई चिंता
एक यूजर ने लिखा, "बेचारी कितनी डरी हुई और असहज लग रही है। लोगों को थोड़ी तो तमीज रखनी चाहिए।"
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "यह कोई तरीका नहीं है। वह पूजा करने आई हैं, उन्हें थोड़ी शांति तो दो।"
कई लोगों ने यह भी कहा कि सेलिब्रिटी होना कितना मुश्किल होता है, जहां आप एक पल के लिए भी चैन से नहीं रह सकते।
यह वीडियो वायरल होते ही फैंस ने अपनी चिंता जाहिर करनी शुरू कर दी। लोगों ने जाह्नवी का पक्ष लेते हुए कहा कि इस तरह की भीड़ में किसी का भी घबरा जाना स्वाभाविक है।
_1488031438_100x75.png)

_1631077288_100x75.png)

_105959982_100x75.png)