img

Up kiran,Digital Desk : बॉलीवुड के 'शॉटगन' यानी शत्रुघ्न सिन्हा आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जहां उन्हें दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं, वहीं उनके बेटे और एक्टर लव सिन्हा ने अपने पापा के लिए एक ऐसा इमोशनल नोट लिखा है, जो किसी का भी दिल छू लेगा। लव ने सिर्फ पापा को जन्मदिन की मुबारकबाद ही नहीं दी, बल्कि उन्हें अपनी 'पूरी दुनिया' बताया है।

पापा की प्रेरणा, और बेटे का प्यार

लव सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने पापा शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस फैमिली फोटो के साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपने दिल की हर बात कह दी।

लव ने लिखा, "मेरी पूरी दुनिया। मैं जो कुछ भी करता हूं, वह मेरे माता-पिता के लिए है... पापा का सफर कड़ी मेहनत और लगन की एक मिसाल है। मेरे पापा से ज्यादा मुझे कोई और प्रेरित नहीं कर सकता। मैं आपसे सीखना कभी बंद नहीं करूंगा और हमेशा चाहूंगा कि आप मेरा मार्गदर्शन करते रहें। जन्मदिन मुबारक हो पापा।"

इस पोस्ट से साफ झलकता है कि लव अपने पापा को सिर्फ एक पिता ही नहीं, बल्कि अपना सबसे बड़ा आदर्श और गुरु भी मानते हैं।

'गदर 2' में आए थे नजर

काम की बात करें तो लव सिन्हा को आखिरी बार 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने फरीद का एक छोटा सा किरदार निभाया था। हालांकि, 2010 में 'सदियां' फिल्म से डेब्यू करने वाले लव का फिल्मी करियर कुछ खास उड़ान नहीं भर पाया है, लेकिन अपने पापा के लिए उनका सम्मान और प्यार हमेशा सुर्खियों में रहता है। फिलहाल 'गदर 2' के बाद से वह बड़े पर्दे से दूर हैं