love marriage Gone Wrong: बिहार के सहरसा जिले में एक अजब प्रेम कहानी ने सड़कों पर खूब हंगामा मचाया। तीन बच्चों के पिता राजेश कामत को प्यार का ऐसा जुनून चढ़ा कि उसने पांच बच्चों की मां रेखा देवी से दूसरी शादी कर ली। मगर जब पहली पत्नी मीना देवी को इसकी खबर लगी, तो मामला गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच गया। सौरबाजार थाना इलाके के डिगा चौक पर ये नजारा देख इलाका गहमागहमी से भर गया।
कोर्ट में शादी, सड़क पर विवाद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश कामत ने अपने ही इलाके की रेखा देवी से कुछ दिन पहले कोर्ट में शादी की थी। शुरू में यह बात छिपी रही। मगर जब मीना देवी ने अपने पति को रेखा के साथ पकड़ लिया, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। मीना ने दोनों को घेर लिया और सड़क पर ही हंगामा शुरू हो गया। देखते ही देखते लोग जुट गए और यह मंजर किसी फिल्म से कम नहीं लगा।
सड़क पर बहस और धक्का-मुक्की
डिगा चौक पर राजेश, मीना और रेखा के बीच जोरदार बहस हुई। मीना ने अपने पति और रेखा से सवालों की झड़ी लगा दी। बात इतनी बढ़ी कि तीनों में धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू हो गई। मीना का कहना था कि राजेश ने उसे धोखा दिया। वहीं रेखा बोली कि उसने अपने पहले पति को छोड़ दिया था और अब वह राजेश के साथ जिंदगी बिताना चाहती है। बीच में राजेश ने कहा कि वह दोनों पत्नियों को साथ रखने को तैयार है। मगर मीना इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं दिखी। हैरानी की बात यह कि इस हंगामे के बीच पुलिस कहीं नहीं दिखी।
_737389911_100x75.png)
_1576509239_100x75.png)
_1616797316_100x75.png)
_1258679056_100x75.png)
_1847622495_100x75.png)