_838604315.png)
Up Kiran, Digital News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मगर पुलिस भी अब लगातार एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना की पुलिस ने बंदरा गांव के नूनफर टोला में देर रात छापेमारी कर अवैध शराब कारोबार में लिप्त बाप-बेटे को अरेस्ट किया है।
अरेस्ट किए गए आरोपियों की पहचान बिंदा महतो और उसके बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है, जो लंबे समय से देसी और विदेशी शराब की बिक्री कर रहे थे।
गुप्त सूचना से हुई कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब जब्त
पियर थाना के थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नूनफर टोला इलाके में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। उसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रात में छापेमारी की और दोनों को रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया।
स्थानीय सूत्रों और ग्रामीणों के अनुसार, बिंदा महतो ने शराब का कारोबार पहले अकेले शुरू किया था, मगर कुछ वर्षों से उसका बेटा राहुल भी इसमें शामिल हो गया था। पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने गांव में एक पूरा सप्लाई नेटवर्क तैयार कर लिया था, जो आसपास के इलाकों में शराब पहुंचाता था।
आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मामला
थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि अरेस्ट दोनों आरोपियों के विरुद्ध बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह शराब कहां से लाई जाती थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
--Advertisement--