उत्तराखंड स्थित भीमताल में आदमखोर आए दिन हमलावर होते जा रहे हैं जिससे हो रही मौतों से स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा भी काफी गुस्से में है। बता दें कि उन्होंने देर रात गांव में पहुंचकर अफसरों के सामने नाराजगी भी जताई है। साथ ही पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए आदमखोर के आतंक से जल्द निजात दिलाने की बात भी उनकी ओर से कही गई है।
जानकारी के अनुसार, बीते कल को हुए घटनाक्रम की ग्रामीणों ने विधायक को सूचना दी थी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत वन अफसरों से फोन पर बात की और अफसरों को कहा कि विभाग की लापरवाही से निरंतर तीसरी घटना हुई है। साथ ही इतने दिन बीत जाने के बाद भी आदमखोर को पकड़ा नहीं जा सका है।
वहीं विधायक राम सिंह राणा ने डीएफओ से अपनी टीम के साथ गांव में जाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात भी सामने रखी। जिसमें गांव में पिंजरा लगाकर जल्द से जल्द आदमखोर को पकड़ने के लिए अफसरों को कहा गया। बीते दिन 13 दिनों में तीन लोगों की मौत से भीमताल ब्लॉक की जनता बहुत खफा है।
जहां मंगलवार को घटना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग और पुलिस के अफसरों को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा है जिसमें ग्रामीणों का कहना था कि आदमखोर के निरंतर हमला करने के बाद भी विभाग लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।
--Advertisement--