img

Uppsc exam 2024: पहले नीट और अब पीसीएस-जे मेंस एग्जाम में हेरफेर की घटना उजागर हुई है। पीसीएस-जे मेंस में 50 कॉपियां बदली गई थीं, पांच अफसर अपराधी पाए गए हैं। तीन को निलंबित कर दिया गया। यूपीपीएससी ने पर्यवेक्षणीय अफसर सतीश चंद्र मिश्र के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की है।

पीसीएस-जे मेन एग्जाम में एक नहीं, बल्कि पचास लोगों की कॉपियां बदली थीं। एक अभ्यर्थी के हाईकोर्ट पहुंचने के बाद हुई जांच में खुलासा होने पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पांच अफसरों को मुजरिम करार देते हुए तीन को निलंबित कर दिया।

पर्यवेक्षणीय अफसर उपसचिव सतीशचंद्र मिश्र के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई, जबकि एक रिटायर्ड महिला अफसर के खिलाफ शासन से इजाजत मांगी है। मेन्स एग्जाम में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी श्रवण पांडेय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि कॉपी पर उनकी हैंडराइटिंग नहीं है।

कॉपी बदले जाने के गंभीर आरोपों पर हाईकोर्ट ने आयोग से जवाब-तलब किया था। तत्पश्चात, कराई जांच में खुलासा हुआ कि एक नहीं, 25-25 कॉपियों के दो बंडल बदले गए हैं। 

--Advertisement--