_1462351388.png)
Up Kiran, Digital Desk: एयरटेल ने अपने लोगों के लिए ब्रॉडबैंड सेवाओं पर नए ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक अब वाई-फाई कनेक्शन लेने वाले यूजर्स को न केवल हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा बल्कि फ्री इंस्टॉलेशन और राउटर भी दिया जाएगा। इन प्लान्स की खासियत यह है कि इनमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जी5 जैसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी शामिल है।
899 रुपये वाला प्लान
इस एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड पैक में ग्राहकों को 100 Mbps तक की स्पीड दी जा रही है। प्लान लेने पर इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा और कंपनी राउटर भी मुफ्त उपलब्ध कराएगी।
क्या मिलेगा एक्स्ट्रा
ग्राहकों को इस प्लान में 350 से ज्यादा टीवी चैनल देखने का विकल्प मिलता है। इसके साथ ही जी5 और डिज़्नी+हॉटस्टार सहित 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स की सुविधा भी मौजूद है।
1199 रुपये वाला प्लान
यह पैक भी 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है मगर इसके साथ मनोरंजन का दायरा और बड़ा हो जाता है। सब्सक्रिप्शन के तहत कंपनी इंस्टॉलेशन और राउटर बिल्कुल मुफ्त दे रही है।
ओटीटी और चैनल बेनिफिट्स
इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जी5 समेत 22 प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया जा रहा है। साथ ही 350 से ज्यादा टीवी चैनल्स का आनंद भी मिल सकता है।
3999 रुपये वाला प्लान
यह एयरटेल का प्रीमियम ब्रॉडबैंड पैक है, जिसमें इंटरनेट स्पीड 1 Gbps तक पहुंच जाती है। इसे चुनने वाले ग्राहकों को एडवांस सब्सक्रिप्शन के साथ फ्री इंस्टॉलेशन और राउटर भी दिया जाएगा।
एंटरटेनमेंट पैकेज
इस पैक में भी 350 से ज्यादा टीवी चैनल्स फ्री देखने का मौका है। इसके साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और अन्य 22 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है, जिससे मनोरंजन का पूरा पैकेज हाथ में आ जाता है।
क्यों हैं ये प्लान खास
आज के समय में जब हर घर को हाई-स्पीड इंटरनेट और ओटीटी कंटेंट की जरूरत है, एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड पैक्स को इसी हिसाब से डिजाइन किया है। यानी यूजर्स को एक ही जगह पर इंटरनेट, टीवी और डिजिटल कंटेंट की पूरी सुविधा मिल रही है।
--Advertisement--