Up Kiran, Digital Desk: जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा (2025) दी है, उनके लिए एक बड़ी खबर आई है. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने परीक्षा के लिए राज्य-वार (state-wise) और कैटेगरी-वार (category-wise) कट-ऑफ जारी कर दिया है. आप अपनी परीक्षा के अंक और कट-ऑफ को SSC की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.gov.in पर जाकर आसानी से देख सकते हैं.
यह अच्छी बात है कि कुल 1,26,736 उम्मीदवारों ने PET/PST परीक्षा पास कर ली है. यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है, और अब वे अगले चरण, यानी डिटेल मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) / डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए तैयार हैं.
कट-ऑफ कैसे चेक करें: अगर आप अपना कट-ऑफ जानना चाहते हैं, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर, आपको 'SSC GD Constable state-wise cut-off 2025 PDF' का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
आपके सामने कट-ऑफ की PDF फाइल खुल जाएगी.
इस PDF को डाउनलोड करें और अपने राज्य व कैटेगरी के अनुसार कट-ऑफ के अंक चेक करें.
आगे के रेफेरेंस के लिए इसका प्रिंट आउट लेना न भूलें.
शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट कैसे देखें?
PET/PST एग्जाम पास कर चुके कैंडिडेट्स के लिए, जिनका नाम शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट में है, उन्हें भी यह प्रक्रिया अपनानी होगी:
SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
'SSC GD Constable PET/ PST shortlisted candidates list PDF' वाले लिंक पर क्लिक करें.
आपके स्क्रीन पर शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट आ जाएगी.
इस लिस्ट को डाउनलोड करें और सेव कर लें.
भविष्य के लिए इसका एक हार्ड कॉपी (प्रिंट आउट) भी रख लें.
यह लिस्ट और कट-ऑफ आपको यह समझने में मदद करेगा कि अगले मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए आप कितने तैयार हैं.
_517944922_100x75.png)
_338894234_100x75.png)
_2118751694_100x75.png)

_1829350560_100x75.png)