Up Kiran, Digital Desk: एशिया कप 2025 शुरू होने से ठीक पहले भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। नॉर्थ जोन की कप्तानी उनके हाथों में सौंपी गई थी, लेकिन अब संभावना है कि वे दलीप ट्रॉफी में एक भी मैच न खेल पाएं। गिल इन दिनों चंडीगढ़ स्थित अपने घर पर आराम कर रहे हैं और उनकी तबीयत ठीक नहीं बताई जा रही।
मेडिकल रिपोर्ट का असर
जानकारी के अनुसार गिल की हाल ही में मेडिकल जांच हुई थी। फिजियो और मेडिकल स्टाफ ने बीसीसीआई को रिपोर्ट भेजकर सलाह दी है कि दलीप ट्रॉफी में उन्हें खिलाना जोखिम भरा साबित हो सकता है। दरअसल, 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप शुरू होना है और गिल भारतीय टीम के उपकप्तान नियुक्त किए गए हैं। ऐसे में चयनकर्ता और बोर्ड किसी भी तरह की अनहोनी से बचना चाहते हैं।
वैसे भी सीमित उपलब्धता थी
टीम इंडिया एशिया कप के लिए 4 या 5 सितंबर को रवाना होगी। इस वजह से गिल को केवल शुरुआती मैच तक ही खेलते हुए देखा जाना था। लेकिन अब खबर है कि वह एक भी मुकाबले में मैदान पर नहीं उतरेंगे।
इंग्लैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन
गिल का हालिया फॉर्म उनके लिए आत्मविश्वास लेकर आया है। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में उन्होंने चार शतक जमाए और 754 रन बना डाले। यही वजह रही कि उन्हें एशिया कप में वापसी के साथ उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी गई। फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि यूएई में वह अपने बल्ले से वही लय दोहराएं।
कप्तानी कौन संभालेगा?
गिल के खेलने की संभावना कम होने पर नॉर्थ जोन ने पहले से ही बैकअप तैयार कर लिया था। उपकप्तान अंकित कुमार को अगला विकल्प माना जा रहा है। वहीं गिल की जगह शुभम रोहिल्ला को टीम में शामिल किए जाने की संभावना जताई गई है।
_653206406_100x75.png)
_1586048789_100x75.png)
_1384267156_100x75.png)
_1620194283_100x75.png)
_1337916653_100x75.png)