img

ताजी खबर सामने आई है कि केंद्रीय लोक सेवा आयोग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में कुल 577 पदों पर मेगा भर्ती करेगा. इसमें से प्रवर्तन अधिकारी (ईओ)/लेखा अधिकारी (एओ) के 418 पद और सहायक भविष्य निधि आयुक्त (एपीएफसी) के 159 पदों पर भर्ती की जानी है। 

संबंधित घोषणा जल्द ही आयोग की सरकारी वेबसाइट upsc.gov.in पर प्रकाशित की जाएगी। भर्ती के संबंध में विज्ञापन वेबसाइट सहित समाचार पत्रों में दिया जाएगा। समग्र प्रक्रिया 25 फरवरी 2023 से शुरू होगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, EPFO में रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू होगी. इसमें से प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी के 418 पदों में 204 पद ओपन कैटेगरी, 57 पद एससी, 28 पद एसटी, 78 पद ओबीसी और 51 पद निःशक्तजन (अपंग व्यक्ति) के लिए बांटे गए हैं। जबकि सहायक भविष्य निधि आयुक्त के 159 पदों को 68 ओपन/ओपन क्लास, 25 एससी, 12 एसटी, 38 ओबीसी, 16 पीडब्ल्यूडी पदों में बांटा गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके बारे में अन्य जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

--Advertisement--