_1027197118.png)
Up Kiran, Digital Desk: रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ रिश्तों की मिठास का नहीं, बल्कि कुछ खास भाई-बहनों की कामयाबी का भी जश्न मनाने का मौका है। आमतौर पर जब हम बॉलीवुड के मशहूर सिब्लिंग्स की बात करते हैं, तो हमारे ज़हन में कपूर खानदान, अली खान फैमिली या सलमान-अर्पिता जैसे नाम आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मी ग्लैमर से दूर रहकर भी कुछ भाई-बहन ऐसे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान के साथ अरबों की संपत्ति खड़ी कर दी है?
यह कहानी है गुलशन कुमार के बच्चों की भूषण कुमार, तुलसी कुमार और खुशाली कुमार जो सिर्फ फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के सफल कारोबारी नहीं हैं, बल्कि भारत के सबसे अमीर सेलेब्रिटी सिब्लिंग्स में गिने जाते हैं। ये तीनों ना सिर्फ इंडस्ट्री के बैकएंड में कमाल कर रहे हैं, बल्कि इनकी कुल संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार की नेटवर्थ से भी कहीं आगे है।
भूषण कुमार: टी-सीरीज़ की कमान संभालने वाला नाम
गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार, टी-सीरीज़ के चेयरमैन और एमडी हैं। आज यह कंपनी न सिर्फ भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक लेबल है, बल्कि बॉलीवुड में फिल्म प्रोडक्शन का भी बड़ा नाम बन चुकी है। ‘भूल भुलैया 2’, ‘तन्हाजी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में इसी बैनर के तहत बनी हैं। भूषण खुद परदे पर तो नहीं आते, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ताकतवर नामों में उनकी गिनती होती है।
उनकी पत्नी दिव्या खोसला कुमार भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं, जिन्होंने ‘यारियां 2’ और ‘सत्यमेव जयते 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
तुलसी कुमार: सुरों से कमाई शोहरत और संपत्ति
भूषण की बहन तुलसी कुमार ने अपनी गायकी से न सिर्फ फैंस का दिल जीता है, बल्कि खुद को भारत की सबसे अमीर फीमेल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल कर लिया है। 'तेरा बन जाऊंगा', 'सोच ना सके', 'तुम जो आए' जैसे हिट गानों से उन्होंने इंडस्ट्री में मजबूत पहचान बनाई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी व्यक्तिगत संपत्ति करीब ₹210 करोड़ रुपये है।
खुशाली कुमार: फैशन से लेकर फिल्म तक
तीसरी बहन खुशाली कुमार का सफर फैशन डिजाइनिंग से शुरू होकर एक्टिंग तक पहुंच चुका है। वे अब तक कई म्यूजिक वीडियोज़ और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। ‘धोखा’ और संजय दत्त के साथ ‘घुड़चढ़ी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी खुशाली की कुल नेटवर्थ लगभग ₹100 करोड़ बताई जाती है।
--Advertisement--