_215853383.png)
Up Kiran, Digital Desk: 31 अगस्त को अवैध गुटखा और तंबाकू के कारोबार पर पुलिस और जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने एक ट्रक मालिक पर 29 लाख 96 हजार 480 रुपये का भारी जुर्माना लगाया है। यह कदम उस कार्रवाई के बाद उठाया गया जिसमें लोदाम थाना पुलिस ने संदिग्ध वाहन को पकड़ा था।
जानकारी के मुताबिक 4 अगस्त 2025 को नेशनल हाइवे 43 पर मंडी बैरियर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक लाल रंग के ट्रक को रोका। यह ट्रक रायपुर से बोकारो की ओर जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जब वाहन की तलाशी ली गई तो डिटर्जेंट पाउडर की रसीद दिखाने के बावजूद उसमें 100 बोरी गुटखा और 20 बोरी तंबाकू बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी चालक राशिद खान (40), निवासी फिरोजपुर जिला महू, हरियाणा को गिरफ्तार किया। वह माल से जुड़े किसी वैध दस्तावेज को प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद पूरे माल और ट्रक को जब्त करते हुए मामला जीएसटी विभाग के हवाले कर दिया गया। विभाग ने जांच पूरी करने के बाद ट्रक मालिक और चालक दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 30 लाख रुपये का जुर्माना वसूला।
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। तंबाकू और गुटखे की अवैध ढुलाई को हर हाल में रोका जाएगा और इसमें संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।
--Advertisement--