Up Kiran, Digital Desk: बारसापारा स्टेडियम में चल रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही मैदान पर थोड़ा तनाव दिखा। अंपायरों ने भारतीय कप्तान ऋषभ पंत को ओवर रेट के लिए दूसरी आधिकारिक चेतावनी दे दी। अगर अब एक और बार ऐसा हुआ तो नियम के मुताबिक भारत को पांच रन की पेनल्टी लगेगी और वे रन सीधे दक्षिण अफ्रीका के खाते में जुड़ जाएंगे।
क्या हुआ मैदान पर?
दूसरी चेतावनी उस वक्त मिली जब जसप्रीत बुमराह का 88वां ओवर खत्म हुआ और कुलदीप यादव नया ओवर डालने आए। पंत फील्ड बदलते और खिलाड़ियों को जगह बताते रह गए। घड़ी आगे बढ़ती रही। अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने तुरंत इशारा किया और पंत को बता दिया कि यह इस पारी में दूसरी वार्निंग है। पहली चेतावनी पहले सेशन में ही मिल चुकी थी।
अब गेंद पंत के गले पड़ गई है। एक और देरी हुई तो पांच रन का नुकसान। टीमें जानती हैं कि टेस्ट मैच में पांच रन भी कई बार निर्णायक हो जाते हैं।
स्टैंड-इन कप्तान पंत और उनकी नई जिम्मेदारी
शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत अचानक भारत के टेस्ट कप्तान बन बैठे। वे भारतीय टेस्ट इतिहास के 38वें कप्तान हैं और महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे विकेटकीपर कप्तान। धोनी फुल-टाइम कीपर कप्तान थे जबकि पंत अभी अंतरिम भूमिका में हैं। कप्तानी का दबाव साफ दिख रहा है। फील्ड सेट करने में ज्यादा सतर्कता बरत रहे हैं जिसकी वजह से समय निकला जा रहा है।
पहले दिन का हाल: टॉप ऑर्डर ने शुरूआत दी, कोई फिनिश नहीं कर पाया
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी चुनी। गुवाहटी में पहला टेस्ट मैच होने की वजह से पिच को लेकर सभी के मन में सवाल थे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर 247 रन बना लिए थे।
खास बात यह रही कि टॉप चार बल्लेबाज एडन मार्करम, रायन रिकल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान टेंबा बावुमा सभी ने 35 से ज्यादा रन बनाए लेकिन कोई भी अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका। टेस्ट क्रिकेट के पूरे इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टीम के टॉप चार बल्लेबाजों ने 35+ रन बनाए हों मगर कोई 50 के पार न जा सका। बल्लेबाजी कोच और पूर्व खिलाड़ी भी यह आंकड़ा देखकर हैरान रह गए।




