img

क्या हनुमान चालीसा पढ़ना गलत है? आप सब का जवाब होगा नहीं क्योंकि संविधान हमें आजादी देता है कि हम जिस धर्म को चाहे मान सकते हैं और पूजा पाठ कर सकते हैं तो फिर क्यों कट्टरपंथी बौखला जाते हैं। बौखलाते भी इतना ज्यादा है कि हमला कर देते हैं।

ये सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि बाबा योगी के घर से ऐसा ही मामला सामने आया है। वो भी तब जब बाबा की पुलिस कट्टरपंथियों को सबक सिखाने में देर नहीं करती है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। ये हमला कट्टरपंथी सोच रखने वालों ने किया है।

इस मामले को लेकर सागर यादव नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत में बताया गया है कि वो और उनके बजरंग दल के कुछ साथी गाँव के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे।

हनुमान चालीसा होने के बाद जब वो अपने साथियों के साथ घर की तरफ लौट रहे थे तभी रास्ते में माँ पांडे, बाज गाँव के ही सलीम, अलीजान, साजिद, आजम, गुड्डू और फैयाज ने उन सभी पर हमला कर दिया।

शिकायतकर्ता सागर का आरोप है कि हमलावर पहले से तैयार बैठे थे जिन्होंने पत्थर और डंडों का इस्तेमाल किया। इस हमले के बाद पीडित बजरंग दल के सदस्य जान बचाकर भागे।

 

--Advertisement--