img

Up Kiran, Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी अलग पार्टी बनाकर ताल ठोकने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार चुनावी हार के बाद वे दोबारा व्लॉगर बन गए हैं। महुआ सीट से लड़ाई लड़ी थी। नतीजा तीसरे नंबर पर रहा और उनकी पूरी पार्टी के सारे उम्मीदवार हार गए।

14 नवंबर को आए नतीजे, 17 नवंबर को नया चैनल लॉन्च

चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आए। इसके ठीक तीन दिन बाद यानी 17 नवंबर को तेज प्रताप ने अपना नया यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया। नाम रखा है TY VLOG। लॉन्च होने के कुछ ही दिनों में चैनल पर छह हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़ चुके हैं। अभी तक दो वीडियो अपलोड हो चुके हैं।

पहले व्लॉग में उन्होंने एक डेयरी मिल्क प्रोडक्शन प्लांट की सैर कराई। दूध कैसे आता है। उसे कैसे प्रोसेस करते हैं। पैकेजिंग तक की पूरी प्रक्रिया उन्होंने बड़े सरल और मजेदार अंदाज में समझाई। वीडियो को अब तक पचास हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और साढ़े तीन हजार से ऊपर लाइक्स मिल चुके हैं।

“जीवन में कुछ भी असंभव नहीं”

वीडियो की शुरुआत में तेज प्रताप ने दर्शकों को संदेश दिया। बोले “दोस्तों जीवन में कुछ भी असंभव नहीं होता। बस हिम्मत रखो और आगे बढ़ते रहो।” कमेंट बॉक्स में लोग खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “देश का शायद पहला ऐसा यूट्यूबर होगा जिसके पीछे Z प्लस सिक्योरिटी चलती हो।”

पहले भी वायरल हो चुके हैं कई वीडियो

तेज प्रताप सोशल मीडिया के पुराने खिलाड़ी हैं। पहले LR VLOG नाम से चैनल चलाते थे लेकिन तकनीकी दिक्कत की वजह से वह रिकवर नहीं हो पाया। अब नया चैनल शुरू करके वे फिर सक्रिय हो गए हैं। चुनावी व्यस्तता खत्म होते ही कैमरा उठाया और दर्शकों से सीधा जुड़ने लगे।