
two children dead in patna: बिहार की राजधानी पटना में एक दर्दनाक हादसे ने सबको हिला दिया। गौरीचक थाना क्षेत्र में देर रात एक झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चों की झुलसकर जान चली गई। इस आग ने तीन झोपड़ियों को राख में बदल दिया और एक परिवार की खुशियां छीन लीं। इलाके में मातम छा गया है और आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।
चश्मदीदों के मुताबिक, देर रात गौरीचक इलाके में एक झोपड़ी से आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने पास की दो अन्य झोपड़ियों को भी लपेट लिया। झोपड़ी में सो रहे लोग नींद से जागे और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। इस बीच चीख-पुकार मच गई। दो बच्चे आग में फंस गए और उनकी झुलसकर मौत हो गई। कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि दो अन्य बच्चे भी बुरी तरह झुलस गए हैं।
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
हादसे की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। मगर आग इतनी तेज थी कि उसे काबू करने में खासी मेहनत करनी पड़ी। घंटों की कोशिश के बाद आग बुझाई जा सकी, पर तब तक सब कुछ जल चुका था। तीन झोपड़ियां राख हो गईं और घर का सारा सामान भी जल गया। लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग डर गए।