img

Up Kiran, Digital Desk: मंगलवार सुबह बिहार के वैशाली जिले में जो कुछ हुआ उसने हर किसी की रूह कँपा दी। हाजीपुर-लालगंज मुख्य सड़क पर रामनगर चौक के पास तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रहे यात्री ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ऑटो के चिथड़े उड़ गए। तीन लोग तुरंत दुनिया छोड़ गए। आठ लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।

मरने वालों में दो की हो गई शिनाख्त

पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक का नाम मोहम्मद दिलशेर है। वो काजीपुर थाना क्षेत्र के श्यामचक गांव का रहने वाला था। दूसरा शख्स राजगीर कुमार साह था जो वैशाली थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव का था। तीसरे शख्स की पहचान अभी चल रही है। घायलों को फौरन हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

लोग चीखते रहे, कोई बचाने वाला नहीं था

जो लोग वहाँ मौजूद थे उनका कहना है कि टक्कर के बाद पूरी सड़क पर खून ही खून फैल गया। ऑटो में फँसे लोग जोर-जोर से मदद माँग रहे थे। आसपास के गाँव वालों ने दौड़कर आकर घायलों को बाहर निकाला और किसी तरह अस्पताल पहुँचाया। बस ड्राइवर मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

करताहा थाना क्षेत्र में फिर खौफनाक हादसा

हाजीपुर-लालगंज रोड पहले भी हादसों के लिए बदनाम रहा है। लोग बता रहे हैं कि यहाँ स्पीड ब्रेकर नहीं हैं और बस वाले मनमानी रफ्तार से दौड़ाते हैं। आज का हादसा भी उसी लापरवाही का नतीजा लगा।