_1166714279.jpg)
भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री संभावना सेठ इन दिनों भले ही फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़ी रहती हैं। वहीं, उनके पति अविनाश द्विवेदी भी अब अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। अक्सर उन्हें केवल 'संभावना सेठ के पति' के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब वह बतौर अभिनेता और लेखक खुद को साबित कर चुके हैं।
अविनाश द्विवेदी: अभिनेता और लेखक के रूप में उभरी पहचान
अविनाश द्विवेदी भोजपुरी सिनेमा के सक्रिय लेखक हैं और अब एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज दुपहिया में उन्होंने एक अहम किरदार निभाया है। इस सीरीज में उनके साथ स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी, गजराज राव और रेणुका शहाणे जैसे कलाकार भी नजर आए हैं। 'दुपहिया' को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है, और इसी सफलता का जश्न अब अविनाश ने अपने खास अंदाज में मनाया है।
संभावना सेठ को मिला लग्जरी कार का तोहफा
वेब सीरीज की सफलता के बाद अविनाश ने अपनी पत्नी संभावना सेठ को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है। इस मौके पर दोनों ने अपनी नई कार के साथ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें वे मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को बधाइयों से भर दिया है और उनकी केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की है।
प्यार की कहानी: जब उम्र का फासला आ गया था बीच में
संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है। दोनों की शादी साल 2016 में हुई थी। अविनाश ने कई बार संभावना को प्रपोज किया था, लेकिन शुरुआत में उन्होंने उम्र के फासले की वजह से यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया। हालांकि, अविनाश की लगन और प्यार ने उन्हें आखिरकार राजी कर ही लिया।
एक मजबूत रिश्ते की मिसाल
आज दोनों एक खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रहे हैं और एक-दूसरे की सफलता में पूरी तरह सहभागी हैं। अविनाश की मेहनत और अभिनय में उनकी प्रतिभा ने उन्हें एक नई पहचान दी है, वहीं संभावना भी अपने सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों से जुड़ी हुई हैं। यह जोड़ी न केवल निजी जिंदगी में बल्कि प्रोफेशनल तौर पर भी एक-दूसरे का समर्थन करते नजर आती है।