_1383577014.png)
Up Kiran, Digital Desk: मुजफ्फरपुर शहर में बीते हफ्ते रोजगार सेवक मुमताज की बेरहमी से हत्या का प्रकरण अब पूरी तरह नया मोड़ लेता नजर आ रहा है। पुलिस ने इस हत्याकांड में उसकी पत्नी सबा परवीन को कस्टडी में लिया है और पूछताछ में उसने जो खुलासे किए हैं, उसने सभी को चौंका दिया है।
बच्चों की गवाही बनी सुराग
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुमताज के बच्चों से पूछताछ के दौरान कई अहम बातें सामने आईं, जिससे शक की सुई सीधे उसकी पत्नी की तरफ घूम गई। पुलिस ने जब सबा से सख्ती से सवाल-जवाब किए तो उसने पति की हत्या में अपनी भूमिका मान ली। पूछताछ में पता चला कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसने सारे सबूत छिपाने की भी पूरी कोशिश की थी।
सीसीटीवी डीबीआर और मोबाइल जंगल में फेंका
पुलिस ने सबा की निशानदेही पर उसके घर के पीछे बने छोटे से जंगल से सीसीटीवी का डीबीआर, मोबाइल और कुछ अन्य सामान बरामद किए हैं। बताया जाता है कि हत्या के बाद सबा ने एक मजदूर की मदद से घर की सफाई करवाई और फिर सबूत मिटाने के इरादे से जरूरी चीजें जंगल में फेंक दी थीं।
हथौड़ा और चाकू से की गई थी हत्या
पुलिस के शुरुआती बयान के मुताबिक, सबा ने जुर्म किया है कि उसने पहले अपने पति को हथौड़े से मारा जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसने धारदार हथियार से उसकी जान ले ली। ये पूरी घटना सात जुलाई को घटी थी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।
पति के अफेयर से थी नाराज
जांच में यह भी पता चला है कि मुमताज का किसी दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर सबा और मुमताज के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। गुस्से और नाराजगी ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि उसने पति को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। पुलिस मान रही है कि यह आपसी पारिवारिक कलह और अविश्वास का खौफनाक अंजाम था।
--Advertisement--