img

कल आईपीएल मैच में हैदराबाद का सामना चेन्नई से हुआ । जिसमें चेन्नई को हार का मुंह देखना पड़ा। तो वहीं बात एसआरएच की करें तो कप्तानी पैट कमिंस कर रहे हैं, जिसकी बदौलत टीम मुंबई और चेन्नई को हराने में सफलत रही है। आईये जानते हैं उन तीन वजहों के बारे में जिसकी वजह से चेन्नई जैसी भारी टीम हैदराबाद से हार मिली।

पहली वजह- CSK के मुख्य गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान निजी कारणों के चलते बांग्लादेश लौट चुके हैं। वहीं, मथिशा पथिराना चोटिल हैं। इसकी कमी चेन्नई को खली।

दूसरी वजह- सीएसके की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। टीम पहले 5 ओवर में ही 33 रन ही बना पाई। हालांकि इसके बाद शिवम दुबे ने बड़े शॉट लगाए और 6 से 13 ओवर के बीच 82 रन बनाए। मगर अंतिम सात ओवरों में चेन्नई ने महज पचास रन ही जोड़े और 3 विकेट गंवा दिए। चेन्नई जडेजा के पिच पर होने के बावजूद 19वें ओवर में 6 तो 20वें ओवर में 7 ही रन बना पाई।

तीसरी वजह- एसआरएच के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का कैच पहले ही ओवर में मोईन अली ने छोड़ दिया। ट्रेविस ने इसके बाद 31 रन बनाए और टीम को बढ़िया शुरूआत दी। यही नहीं अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 37 रन बनाकर भी गेंदबाजों का दबाव बढ़ने नहीं दिया।

--Advertisement--