_953156050.jpg)
Up Kiran, Digital Desk: क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, जिसके केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हैं. ICC ने पाकिस्तान की एक बड़ी मांग को मानने से साफ इनकार कर दिया है, जिसके बाद PCB अपनी ही दी हुई धमकी में बुरी तरह फंस गया है.
क्या था पूरा मामला: यह पूरा बवाल 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर है. जैसा कि सब जानते हैं, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करती.
इसी को लेकर PCB ने ICC के सामने एक मांग रखी थी. रिपोर्टों के अनुसार, PCB चाहता था कि ICC इस बात की पक्की गारंटी दे कि अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आती है, तो ICC पाकिस्तान को हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई करेगा. इसके जवाब में PCB ने यह भी धमकी दी थी कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वह भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 T20 वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले सकता है.
ICC का दो टूक जवाब: ICC ने PCB की इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है. ICC ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी देश की सरकार पर अपनी टीम को किसी दूसरे देश भेजने के लिए दबाव नहीं डाल सकती. सुरक्षा और द्विपक्षीय दौरे का फैसला पूरी तरह से उस देश की सरकार का होता है और ICC इसमें दखल नहीं दे सकता. ICC ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई की गारंटी नहीं देगा.
अब क्या करेगा PCB: ICC के इस करारे जवाब के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए 'न इधर के रहे, न उधर के' वाली स्थिति बन गई है. अगर वह अपनी धमकी पर कायम रहते हुए वर्ल्ड कप से हटने की बात करता है, तो उसे ICC की तरफ से भारी प्रतिबंधों और वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. और अगर वह चुपचाप पीछे हट जाता है, तो अपने ही देश में उसकी काफी किरकिरी होगी.