img

छत्तीसगढ़ स्थित बीजापुर के नक्सल प्रभावित पामेड़ थाना क्षेत्र तहत पड़ोसी राज्य तेलांगाना सरहद पर स्थित गांव धर्माराम में प्रेशर आईईडी के धमाके से ग्रामीण चंद्रीय सपका का एक पैर के चिथड़े उड़ गए हैं, जिससे वह गंभीर रूप जख्मी हो गया है।

इलाज के लिए उसे तेलंगाना के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किये गये प्रेशर आईईडी से आम ग्रामीण वक्त वक्त पर इसकी चपेट में आते रहहे हैं। एसपी ने इसकी पुष्टि है।

मिली खबर के मुताबिक, गंभीर रूप घायल ग्रामीण चंद्रीय सपका निवासी धर्माराम स्कूलपारा आज सवेरे 06 बजे मछली पकड़ने के लिए चिंतावागु नदी जाने के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी में उसका एक पैर पड़ जाने से हुए धमाके से उसके घुटने के निचले हिस्से से पैर तक की मांस-पेशियों के चिथड़े उड़ गए।

तो वहीं सीआरपीएफ 151वीं बटालियन के जवानों ने घायल ग्रामीण को सीमावर्ती तेलंगाना स्थित भद्राचलम के हस्पिटल रेफर किया, जहां इलाज जारी है, ग्रामीण का दाहिना पैर पूरी तरह खराब हो गया है।

--Advertisement--