img

Up Kiran, Digital Desk: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिन खिलाड़ियों ने IPL जैसे बड़े मंच पर खूब नाम कमाया, उन्हीं में से कई अब UAE T20 लीग के नए सीजन में जगह बनाने में नाकाम रहे। सबसे बड़ा नाम आर अश्विन का है, जिन्हें इस बार किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने अपनी टीम में शामिल करने में रुचि नहीं दिखाई।

क्या खत्म हो रहा है अश्विन का T20 करियर?

आर अश्विन, जो अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाज़ी से सालों तक बल्लेबाजों के होश उड़ाते रहे, अब लीग क्रिकेट में अपनी जगह पाने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। ILT20 2025 की नीलामी में अश्विन ने खुद को 1.20 लाख डॉलर के बेस प्राइस पर उपलब्ध कराया, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं ली।

सिर्फ अश्विन नहीं, ये नाम भी रह गए खाली हाथ

अश्विन के अलावा तीन और भारतीय खिलाड़ी इस नीलामी में अनसोल्ड रहे। सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत और प्रियांक पांचाल जैसे खिलाड़ी भी टीमें हासिल नहीं कर पाए। IPL में अच्छा प्रदर्शन कर चुके इन खिलाड़ियों को लेकर उम्मीद थी कि वे विदेशी लीग्स में भी नजर आएंगे, लेकिन नतीजा निराशाजनक रहा।

ILT20 नीलामी में बड़े-बड़ों को नहीं मिला सहारा

1 अक्टूबर 2025 को आयोजित हुई इस नीलामी में कई और मशहूर अंतरराष्ट्रीय सितारे भी अनसोल्ड रहे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन, बल्लेबाज़ जेसन रॉय, पाकिस्तान के सैम अय्यूब और साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी कोई खरीदार नहीं मिला।

ILT20 में भारतीय खिलाड़ियों की गिनती हुई बेहद कम

इस बार UAE की लीग में सिर्फ दो भारतीय क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। दिनेश कार्तिक को शारजाह वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है, जबकि पियूष चावला अबू धाबी नाइट राइडर्स का हिस्सा बनेंगे। बाकी किसी भारतीय खिलाड़ी को इस बार मैदान में देखने का मौका नहीं मिलेगा।

सबसे महंगा कौन बिका? जानिए टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम

नीलामी में सबसे बड़ी रकम वेस्टइंडीज के आंद्रे फ्लेचर को मिली। MI एमिरेट्स ने उन्हें 2.3 करोड़ रुपये (260,000 डॉलर) में खरीदा। इसके अलावा इंग्लैंड के स्कॉट करी ने भी सभी को चौंकाया। शानदार घरेलू प्रदर्शन के बाद उन्हें दुबई कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ रुपये (250,000 डॉलर) में अपनी टीम में शामिल किया।

टॉप 5 महंगे खिलाड़ी:

आंद्रे फ्लेचर (MI एमिरेट्स) – ₹2.3 करोड़

स्कॉट करी (दुबई कैपिटल्स) – ₹2.2 करोड़

जुनैद सिद्दीकी (शारजाह वॉरियर्स) – ₹1.5 करोड़

लियाम डॉसन (गल्फ जायंट्स) – ₹1.5 करोड़

मुहम्मद रोहिद खान (MI एमिरेट्स) – ₹1.24 करोड़