_1740060619.jpg)
आईपीएल 2025 में 20 अप्रैल को दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के नायक रहे टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा, जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा और लंबे समय बाद बल्ले से कमाल दिखाया।
46 गेंदों में नाबाद 75 रन, फॉर्म में वापसी की जोरदार घोषणा
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में रोहित ने 46 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए। पूरे मैच के दौरान रोहित बेहद सहज और आत्मविश्वास से भरे नजर आए। उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला, जो इस सीजन में उनकी पहली बड़ी व्यक्तिगत उपलब्धि रही।
खुद बताया खराब फॉर्म से निकलने का तरीका
मैच के बाद ब्रॉडकास्ट के दौरान बातचीत में रोहित ने अपनी वापसी की कहानी भी साझा की। उन्होंने कहा, “जब आप लंबे वक्त तक रन नहीं बना पाते, तो अपने ऊपर शक करना आसान हो जाता है। ऐसे में इंसान अलग-अलग चीजें ट्राय करता है। लेकिन मेरे लिए जरूरी था कि मैं खुद को साधारण रखूं और अपनी सोच को साफ रखूं। मैंने वही किया और परिणाम सबके सामने है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं बस चाहता था कि अगर गेंद मेरे जोन में आए तो मैं उस पर बड़े शॉट खेलूं। मेरे दिमाग में कोई उलझन नहीं थी, और इस सोच ने मुझे आज की पारी खेलने में मदद की।”
इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका पर भी दी प्रतिक्रिया
रोहित इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतरे थे। इस पर उन्होंने कहा, “मेरे लिए ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है कि मैं शुरुआत से खेलूं या बाद में आऊं। हां, जब आप 17 ओवर तक फील्डिंग नहीं करते तो सीधे बल्लेबाजी करना थोड़ा अलग होता है, लेकिन मैं तैयार हूं। अगर टीम मुझसे सीधे बल्लेबाजी की उम्मीद करती है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।”
मुंबई इंडियंस की फॉर्म में वापसी पर जताई खुशी
रोहित ने मुंबई इंडियंस की वापसी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि टीम अब सही समय पर लय में लौट आई है। लगातार तीन जीत टीम को आत्मविश्वास दे रही हैं और उनकी कोशिश यही होगी कि आगे भी यही फॉर्म जारी रहे।
पहले 6 मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद आई राहत
इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा था। उन्होंने छह मुकाबलों में सिर्फ 82 रन बनाए थे, और उनकी फॉर्म को लेकर सवाल उठने लगे थे। लेकिन चेन्नई के खिलाफ उनकी यह पारी इस बात का संकेत है कि वह अब लय में लौट चुके हैं और टीम के लिए बड़ी पारियों की नींव रख सकते हैं।
क्या अब रोहित का पुराना रंग लौट आया है?
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित का फॉर्म में लौटना किसी राहत से कम नहीं। अगर वह इसी अंदाज में खेलते रहे, तो टीम को न केवल इस सीजन में मजबूती मिलेगी, बल्कि प्लेऑफ की दौड़ में भी बड़ा फायदा हो सकता है। अब सभी की निगाहें रोहित पर टिकी हैं कि क्या वह अपनी इस लय को आगे के मुकाबलों में भी बरकरार रख पाएंगे।