_1164533670.png)
Up Kiran , Digital Desk: करीब एक हफ्ते की अनिश्चितता और उथल-पुथल के बाद IPL 2025 दोबारा शुरू होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनावों के चलते 7 मई को टूर्नामेंट को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। अब स्थिति कुछ हद तक सामान्य होने के बाद क्रिकेट फिर से दर्शकों की जिंदगी में लौट आया है। आईपीएल का 59वां मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा मगर मौसम की चाल ने इस बहुप्रतीक्षित मैच पर संशय के बादल ला दिए हैं।
फिर आमने-सामने दो पुरानी प्रतिद्वंद्वी
इस सीजन की शुरुआत भी इन्हीं दो टीमों के बीच भिड़ंत से हुई थी जब आरसीबी ने कोलकाता को उनके घरेलू मैदान पर पटखनी दी थी। ऐसे में कोलकाता के लिए यह मुकाबला केवल अंक तालिका की स्थिति सुधारने का नहीं बल्कि उस हार का हिसाब चुकता करने का भी अवसर है। मगर मौसम विभाग ने शाम के समय तेज बारिश की आशंका जताई है जिससे इस अहम मुकाबले का होना अधर में लटक गया है।
बारिश आई तो कौन होगा नुकसान में
अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो इसका असर दोनों टीमों पर असमान रूप से पड़ेगा। आरसीबी को जहां इस स्थिति में लाभ होगा वहीं केकेआर के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस वक्त 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ 16 अंकों पर है। ऐसे में यदि मैच रद्द होता है तो उन्हें 1 अंक मिलेगा और उनका कुल स्कोर 17 पहुंच जाएगा जिससे वे प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएंगी। यह अंक उन्हें न केवल सेफ जोन में पहुंचा देगा बल्कि नेट रनरेट के लिहाज़ से भी उन्हें मजबूती मिलेगी।
दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मैच 'करो या मरो' जैसा है। टीम ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें 5 में जीत और 6 में हार मिली है जबकि 1 मुकाबला पहले ही रद्द हो चुका है। यदि शनिवार का मैच भी धुल जाता है तो उनके खाते में 13 मैचों के बाद केवल 12 अंक होंगे जो प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए पर्याप्त नहीं माने जा रहे। ऐसे में कोलकाता इस सीजन प्लेऑफ से बाहर होने वाली चौथी टीम बन सकती है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही बाहर हो चुकी हैं।
--Advertisement--