img

Goods seized: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के चलते राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अलग अलग शहरों में पुलिस और प्रवर्तन एजेंसियों ने अब तक 92.68 करोड़ रुपये की नकदी, अवैध शराब और अन्य सामग्री जब्त की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 15 अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव को धनबल के प्रभाव से मुक्त रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। सातों विधानसभा सीटों पर कुल 1,862 मतदान केंद्र और 19,36,532 मतदाता हैं।

चुनाव सुरक्षा और जब्ती अभियान

चुनाव आयोग द्वारा गठित उड़नदस्ते, स्थैतिक निगरानी दल और पुलिस एजेंसियां ​​निरंतर सक्रिय हैं। सबसे ज्यादा 76.07 करोड़ रुपए की सामग्री राज्य पुलिस ने जब्त की है। अब तक 4.22 करोड़ रुपए नकद, 5.52 करोड़ रुपए की अवैध शराब, 42 लाख रुपए के मादक पदार्थ और 1.2 करोड़ रुपए की सोने-चांदी जैसी कीमती धातुएं भी जब्त की गई हैं। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में ये कार्रवाई की जा रही है।

सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों- झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूम्बर और रामगढ़ के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इनमें से पांच सीटें विधायकों के सांसद बन जाने से और दो सीटें विधायकों के निधन से खाली हुई हैं। इनमें से चार सीटें कांग्रेस के पास थीं। राज्य विधानसभा में फिलहाल भाजपा के 114, कांग्रेस के 65, भारत आदिवासी पार्टी के तीन, बहुजन समाज पार्टी के दो, राष्ट्रीय लोकदल का एक और आठ निर्दलीय विधायक हैं।