img

अमरनाथ यात्रा और जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद को लेकर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में अहम बैठक होगी। इस बैठक को आतंकियों के खिलाफ केंद्र सरकार के सबसे बड़े अभियान की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।

गृह मंत्री शाह की अध्यक्षता में रविवार को मीटिंग होगी। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, तीनों सेनाओं के प्रमुख, खुफिया निदेशक, 'रॉ' के प्रमुख, बीएसएफ के महानिदेशक समेत सुरक्षा विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। बैठक में आतंकियों को हराने के लिए 'ऑल आउट' की तर्ज पर बड़े अभियान की रणनीति तैयार की जाएगी। पहली बार वायुसेना को इस मिशन में बड़ी भूमिका के लिए तैयार रहने को कहा जाएगा।

केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटाने की तैयारी कर रही है। सरकार की सितंबर में वहां विधानसभा चुनाव कराने की योजना है। पड़ोसी देश पाकिस्तान इस चुनाव में खलल डालने के लिए अपनी गतिविधियां बढ़ा सकता है। घुसपैठ और आतंकी घटनाएं बढ़ सकती हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लिए रणनीति तैयार कर रही है।

बता दें कि यहां श्री माता वैष्णो देवी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले में गंभीर रूप से घायल हुए छह मरीजों की सर्जरी की गई है। और तो और हमले में गंभीर रूप से घायल हुए कुल 15 मरीजों में से 10 को छुट्टी दे दी गई है, 5 मरीज अभी भी निगरानी में हैं और उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है।

--Advertisement--