img

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए इस वक्त एक बड़ी अपडेट जारी की गई है। बतादें कि धान खरीदी को लेकर आज मंत्रिमंडलीय उपसमिति की महत्वपूर्ण बैठक होनी है और इस बीच किसानों के हित में लिए जा सकते हैं बड़े फैसले।

दरअसल खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में आगामी खरीफ विपणन साल 2023 24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की नीति की समीक्षा कर सुझाव देने हेतु गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक 9 सितंबर यानि आज होगी और यह बैठक पुरैना रायपुर के विधायक कॉलोनी सरगुजा कोटा में मीटिंग होगी।

जानकारी के अनुसार बता दें कि मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में सदस्य सहकारिता एवं पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री ताम्रध्वज साहू, वनमंत्री मोहम्मद अकबर और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल शामिल होंगे। हालांकि राज्य सरकार द्वारा अगामी खरीफ विपणन साल दो हज़ार 23 24 में प्रदेश के पंजीकृत किसानों से 125 लाख मिट्रिक टन धान खरीदने का अनुमानित लक्ष्य रखा गया है और वहीं राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों एवं फैसलों के कारण विगत चार सालों में किसानों की संख्या और रकबा में लगातार वृद्धि हुई है। 

--Advertisement--