img

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि आज आदरणीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भटगांव में 'ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन & टेस्टिंग फैसिलिटी' का लोकार्पण किया गया। विश्व पटल पर रक्षा उत्पादन के प्रमुख केंद्र के रूप में, Make in UP स्थापित हो रहा सरोजनीनगर, लखनऊ में।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने DRDA के अधिकारियों का आभार जताया कि BrahMos सिर्फ एक मिसाइल नहीं, यही आत्मनिर्भर भारत की दिशा में वज्र प्रहार है,  यह विश्व की सबसे तेज़ Supersonic Cruise Missile है।

BrahMos Missile परियोजना 300 करोड़ की लागत से तैयार हुई। उप्र सरकार द्वारा 80 हेक्टेयर भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराई, उत्तर प्रदेश की गौरवपूर्ण उपलब्धि का जीवंत प्रमाण है।

श्रद्धेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुदृढ़ नेतृत्व, सुशासन और बेजोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर नीति के कारण यह गौरवपूर्ण उपलब्धि संभव हुई और आज हर वैश्विक कंपनियां UP में निवेश की इच्छुक है!

ब्रह्मोस एयरोस्पेस के CEO डॉ. जय तीर्थ जोशी जी एवं उनकी टीम के सदस्य, PTC के CMD सचिन अग्रवाल को धन्यवाद।

--Advertisement--