img

Up Kiran, Digital Desk: पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल असीम मुनीर एक अजीबो-गरीब तुलना के चलते इंटरनेट पर ट्रोल हो रहे हैं। अमेरिका के टाम्पा, फ्लोरिडा में आयोजित एक पाकिस्तानी समुदाय कार्यक्रम में उन्होंने भारत और पाकिस्तान की तुलना "मर्सिडीज" और "डंप ट्रक" से कर डाली, जो सोशल मीडिया यूज़र्स को बिल्कुल भी हज़म नहीं हुई।

क्या बोले असीम मुनीर?

कार्यक्रम के दौरान मुनीर ने कहा, "मैं एक ज़रा सी अटपटी तुलना करने जा रहा हूं... भारत एक चमचमाती मर्सिडीज़ की तरह है, जो हाईवे पर फर्राटा भर रही है। लेकिन हम एक डंप ट्रक हैं, जो कंकड़-पत्थरों से लदा हुआ है। अब सोचिए अगर ये ट्रक मर्सिडीज़ से टकराए, तो नुकसान किसका होगा?"

मुनीर ने इस कथन के जरिए पाकिस्तान को "मजबूत लेकिन खुरदुरा" देश बताने की कोशिश की, लेकिन बात कुछ और ही निकल गई।

सोशल मीडिया पर शुरू हुआ मीम युद्ध

जैसे ही यह बयान सामने आया, सोशल मीडिया पर मीम्स और मज़ाक की बाढ़ आ गई। कई यूज़र्स ने कहा कि डंप ट्रक टकराने से पहले ही पलट जाएगा, वहीं कुछ ने तो AI-generated तस्वीरों के जरिए हादसे की कल्पना कर दी।

एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा, "पहले लगा मज़ाक है, लेकिन जब असल में पढ़ा तो समझ आया कि पाकिस्तान को असीम मुनीर जैसा फील्ड मार्शल ही चाहिए था।"

दूसरे ने कहा, "इनका फील्ड मार्शल खुद अपने देश की बेइज़्ज़ती करने पर तुला है, इतनी भद्दी तुलना कौन करता है?"

--Advertisement--