Up Kiran, Digital Desk: भारत की हवाई ताकत को एक और बड़ी मजबूती मिली है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को अमेरिका की GE एयरोस्पेस से चौथा GE F404-IN20 फाइटर जेट इंजन मिल गया है। यह इंजन भारत के अपने फाइटर जेट 'तेजस' LCA मार्क 1 में लगाया जाएगा।
क्यों है यह इंजन इतना खास?यह कोई आम इंजन नहीं है। GE F404-IN20 इंजन तेजस फाइटर जेट की जान है, जो इसे आसमान में जबरदस्त ताकत और रफ्तार देता है।
यह भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग और विश्वास का एक बड़ा प्रतीक है।
HAL ने बताया है कि बाकी बचे हुए इंजन भी जल्द ही भारत आ जाएँगे, जिससे तेजस फाइटर्स जेट के प्रोडक्शन में और तेजी आएगी। यह भारतीय वायु सेना के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जो अपनी ताकत को लगातार आधुनिक बनाने में लगी हुई है।
यह डिलीवरी 'मेक इन इंडिया' अभियान को भी बढ़ावा देगी, क्योंकि इससे भारत में ही विश्व स्तरीय लड़ाकू विमान बनाने की क्षमता और मजबूत होगी।

 (1)_1078236602_100x75.jpg)

 (1)_1926346479_100x75.jpg)
