
वर्तमान में देश का नाम भारत तय करने पर जोरों से चर्चा चल रही है। जी-20 से जुड़े निमंत्रण कार्डों पर भारत के राष्ट्रपति का नाम लिखे होने से पूरे देश में विवाद छिड़ गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि संसद के विशेष सत्र में भारत का नाम बदलकर इंडिया कर दिया जाएगा. इसे लेकर विपक्ष सरकार की आलोचना कर रहा है. इस बहस पर लोग दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं.
आवाम से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा है. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा भारत माता की जय. इस बीच बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ट्वीट करते हुए कंगना ने मिली-जुली राय जाहिर की है.
अपने ट्वीट में उन्होंने से बताया कि क्यों भारत नाम होना चाहिए. एक्ट्रेस ने कहा कि 'भारत' का अर्थ सार्थक है जबकि पुरानी अंग्रेजी में इंडियन का मतलब गुलाम होता था और यही पहचान हमें अंग्रेजों ने दी थी. उन्होंने कहा कि हाल ही में इसे बदल दिया गया है. कंगना ने ये कहकर अपनी बात खत्म कर दी कि 'हम भारतीय हैं, इंडियन नहीं।”
--Advertisement--