पाकिस्तान आज बर्बादी की आखिरी सीढ़ी पर खड़ा है। बावजूद इसके वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। एक बार फिर उसकी खूफिया एजेंसी आईएसआई भारत के खिलाफ साजिश रचते हुए कुछ बड़ा करने की फिराक में थी। जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली यूपी के आर्मी स्कूलों में छात्रों के पास पाकिस्तान से फोन और मैसेज आ रहे हैं। छात्रों को आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए कहा जा रहा।
ऐसा बताया जा रहा है कि जो फोन छात्रों को आ रहे उनमें उनसे स्कूल टीचर्स और तमाम तरह की जानकारियां भी मांगी जा रही हैं। पाकिस्तानी एजेंट इन छात्रों से शिक्षक बनकर बात कर रहे हैं और अपने ग्रुप से जोड़ने के नाम पर उनसे ओटीपी भी मांग रहे हैं। जम्मू कश्मीर और नोएडा के आर्मी पब्लिक स्कूल में भी ऐसा ही मामला सामने आया है।
आर्मी पब्लिक स्कूल समेत कई दूसरे स्कूल के छात्रों को भी अब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए काम करने वाले लोगों के फोन और वॉट्सएप पर मैसेज आ रहे हैं। इन मैसेजेज में सोशल मीडिया पर किसी अलग अलग ग्रुप से जुड़ने और संवेदनशील जानकारी शेयर करने के लिए कहा जा रहा है। आर्मी स्कूल के छात्रों और जिन स्कूलों को आईएसआई की तरफ से मैसेज आए हैं, उन्हें स्कूल प्रबंधन की ओर से सतर्क रहने के लिए संदेश भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि इन कॉल्स के बाद जब छात्र एक बार उनके समूह से जुड़ जाते हैं तो उनसे बेहद संवेदनशील सूचना शेयर करने के लिए कहा जाता है। आर्मी पब्लिक स्कूल के अनुसार ये लोग छात्रों से उनके पिता की नौकरी, स्कूल का टाइमटेबल, शिक्षकों के नाम, वर्दी जैसी जानकारियां पूछते हैं। ये जो दो नंबर आपकी स्क्रीन पर दिख रहे हैं। इन्हीं नंबर्स से बच्चों को कॉल और वॉट्सऐप मैसेजेस आ रहे हैं। ये संदिग्ध एजेंट क्या करने की फिराक में हैं, फिलहाल ये नहीं पता चल पाया।
--Advertisement--