img

22 सितंबर से शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान हो गया है। शुरुआती दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को मिली है। वहीं इस सीरीज में आर अश्विन की टीम में वापसी हुई है। तीसरे वनडे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी होगी। भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होना है। ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए बीसीसीआई ने पहले दो वनडे में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला लिया है।

इसके साथ ही ये भी जानकारी सामने आ रही है कि वर्ल्ड कप के लिए जो स्क्वाड का एलान हुआ है उसमें बदलाव किया जा सकता है। अक्षर पटेल के चोटिल होने की वजह से सेलेक्टर्स को रिप्लेसमेंट पर विचार करना पड़ रहा है। आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को विकल्प के रूप में देखा जा रहा है इसलिए दोनों खिलाड़ियों को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा को भी पहले दो मैचों के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है।

पहला वनडे 22 सितंबर को खेला जाएगा जबकि दूसरा वनडे 24 सितंबर को आयोजित होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाना है।

पहले दो वनडे के लिए टीम केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उप कप्तान) शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।

तीसरे वनडे के लिए टीम

रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान) शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।

 

 

 

--Advertisement--