img

न्यूजीलैंड व भारत के मध्य 2023 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में रोहित ब्रिगेड जब मैदान पर उतरेगी तो पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। साथ ही 2019 के उस जख्मों को भी दिल में रखे बदला लेने के इरादे से उतरेगी। पर भारत को अब भी 3 कीवियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है।

सबसे पहले हम बात करते हैं भारतीय मूल के रचिन रवींद्र की। इनके नाम से भारत के ही कई क्रिकेटरों का नाम छुपा है। शायद यह भारत के अभी के पसंदीदा कीवी खिलाड़ी हैं, पर ये पसंद नापसंद में भी बदल सकती है।

वहीं क्रिकेट जगत में जितना बड़ा नाम विराट कोहली का है उतना ही बड़ा नाम केन विलियम्सन का भी है। केन विलियमसन उन बड़े दिग्गजों में शामिल हैं जो अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं। केन की कप्तानी में कीवी टीम मजबूत है इसलिए इनके लिए न केवल भारतीय गेंदबाजों को बल्कि खुद कप्तान रोहित शर्मा को भी विशेष तैयारी करने की जरुरत है।

सन् 2019 में विश्वकप सेमीफाइनल में यदि भारत को शिकस्त मिली थी तो उसकी सबसे बड़ी वजह थी न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर। अपनी फिरकी के आगे वह किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं देते हैं और उन्हें अपने जाल में फंसा ही लेते हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इनसे बचने की आवश्यकता है। 
 

--Advertisement--