img

U19 Women's T20 Asia Cup Final: अंडर-19 महिला एशिया कप का फाइनल मैच मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारतीय अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश की टीम को 41 रन से हराकर फाइनल जीता. इससे पहले पुरुष ग्रुप में भी भारत-बांग्लादेश फाइनल मैच देखने को मिला था. उस समय भारतीय टीम में असफलता का माहौल था. मगर भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने इस हार को सही साबित करते हुए महिला ग्रुप में पहली बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

भारत की ओर से तृषा का दमदार और उपयोगी अर्धशतक

फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहली बार फील्डिंग करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 117 रन बनाए. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज गोंगडी त्रिशा ने 47 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रनों की जोरदार पारी खेली। उनके अलावा भारतीय टीम के कप्तान निकी प्रसाद 21(12), मिथिला विनोद 17(12) और आयुषी शुक्ला 10(13) दोहरे अंक में पहुंचे। वहीं बांग्लादेश टीम की ओर से फरजाना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. निशिता अख्तर को 2 और हबीबा इस्लाम को 1 विकेट मिला.

आयुषी शुक्ला की गेंदबाजी भी चमकी

भारतीय महिला टीम द्वारा दिए गए 118 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम की कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. ओपनर फहोमिदा 18 (24) और जायरा 22 (30) के अलावा कोई भी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। नतीजा यह हुआ कि बांग्लादेश की टीम 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर 76 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत से आयुषी शुक्ला 3. उन्होंने 3 ओवर में 17 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किए. सोनम यादव और परुनिका सिसौदिया ने 2-2 विकेट हासिल किए। वीजे जोशीथा को एक सफलता मिली.

--Advertisement--