Up Kiran, Digital Desk: भारत की स्टार वेटलिफ्टर और टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने एक बार फिर पूरी दुनिया में भारत का परचम लहरा दिया है। उन्होंने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। चानू ने यह कारनामा 48 किग्रा कैटेगरी में कर दिखाया, जिसमें उन्होंने कुल 199 किलोग्राम का वजन उठाया।
यह वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीराबाई का तीसरा मेडल है। इससे पहले वह 2017 में चैंपियन बनी थीं और 2022 में भी सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।
स्नैच में चूकीं, पर क्लीन एंड जर्क में की धमाकेदार वापसी
मीराबाई के लिए इस बार मुकाबला थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा। स्नैच राउंड में उन्हें थोड़ी मुश्किल हुई, जहां वह 87 किलोग्राम वजन उठाने में दो बार असफल रहीं और 84 किलोग्राम के साथ ही संतोष करना पड़ा। लेकिन जब बारी क्लीन एंड जर्क की आई, तो मीराबाई ने अपने अनुभव और ताकत का पूरा इस्तेमाल किया।
क्लीन एंड जर्क में उन्होंने अपने तीनों प्रयास सफलतापूर्वक पूरे किए और आसानी से 109 किग्रा, 112 किग्रा और आखिर में 115 किग्रा का भारी वजन उठा लिया। यह वही 115 किलो का वजन है जिसे उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में उठाकर सिल्वर मेडल जीता था।
अब नजरें 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक पर
इस जीत के बाद मीराबाई चानू ने कहा, "पोडियम पर खत्म करके मैं बहुत खुश हूं। इससे मुझे आगे के लिए बहुत आत्मविश्वास मिलेगा।" उन्होंने आगे कहा कि हर एक प्रतियोगिता 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक की तैयारी का हिस्सा है। अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स इस सफर में अहम पड़ाव होंगे।
उनके चीफ कोच विजय शर्मा ने भी मीराबाई के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनकी लगन और निरंतरता का नतीजा है। उन्होंने बताया कि अब उनका ध्यान मीराबाई की तकनीक को और बेहतर बनाने पर है ताकि वह सही समय पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।


_1610650329_100x75.jpg)
 (1)_543130877_100x75.jpg)
 (1)_972364740_100x75.jpg)