Up Kiran, Digital Desk: बुधवार को सोशल मीडिया पर अचानक खबर चल पड़ी कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में मौत हो गई। देखते-देखते यह खबर ट्रेंड करने लगी। PTI समर्थक सड़कों पर उतर आए। कुछ देर में लोग रोने-चिल्लाने लगे। इमरान की बहनों ने पहले ही दावा किया था कि जेल के बाहर उनकी पिटाई हुई है। इसी डर ने अफवाह को हवा दे दी।
जेल प्रशासन ने तुरंत दी सफाई
रावलपिंडी की अडियाला जेल अधिकारियों को बीच में आना पड़ा। उन्होंने साफ कहा कि इमरान खान बिलकुल ठीक हैं और यहीं बंद हैं। ट्रांसफर की कोई बात नहीं है। उनकी सेहत का पूरा खयाल रखा जा रहा है और हर जरूरी मेडिकल सुविधा उपलब्ध है। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसे “बेबुनियाद कयास” बताया।
रक्षा मंत्री ने खोले सुविधाओं के राज
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तो अफवाह फैलाने वालों पर तंज कसते हुए खान की जेल-लाइफ की झलक दिखा दी। उन्होंने कहा कि इमरान को वो सारी सुविधाएं मिल रही हैं जो पहले हिरासत में कभी नहीं मिलीं। खाने का मेन्यू फाइव स्टार होटल को मात देता है। टीवी है जिसमें मनचाहा चैनल देख सकते हैं। वर्कआउट मशीनें भी लगी हैं। आसिफ ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि हम लोग ठंडे फर्श पर सोते थे और दो कंबल मिलते थे। इमरान को यह सब नहीं झेलना पड़ रहा।
अब भी जेल में हैं इमरान
इमरान खान अगस्त 2023 से अडियाला जेल में हैं। भ्रष्टाचार सहित कई केस उनके खिलाफ चल रहे हैं। अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव से उनकी सरकार गिर गई थी। तब से वह जेल और कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं।
_383939472_100x75.png)
_549138641_100x75.jpg)
_2138976664_100x75.jpg)
_1895531526_100x75.jpg)
_718422400_100x75.png)