img

दमिश्क में बीते दिनों हुए हवाई हमले का बदला ईरान ने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन अटैक कर लिया है। हालांकि इस आक्रमण के बाद खाड़ी मुल्कों के साथ साथ दुनिया की शांति भंग होने का खतरा मंडराने लगा है। ईरान के हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि इजरायल इस हमले का जवाब देगा।

ऐसे में यदि मीडिल ईस्ट के दो ताकतवर मुल्क ईरान और इजराइल में पूर्ण रूप से जंग छिड़ती है तो इसका व्यापक असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा। वहीं इस हमले के साथ दुनिया में अब तीन मोर्चे में जंग छिड़ गई है।

एक तरफ रूस और यूक्रेन में काफी वक्त से चल रहा युद्ध है तो इसके बाद इसराइल और हमास के मध्य की जंग है। ऐसे में ईरान ने हमला कर एक नया मोर्चा खोल दिया है। खाड़ी क्षेत्र में ईरान और इजराइल की गिनती शक्तिशाली मुल्कों के रूप में होती है। ईरान को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी मिलिट्री ताकत वाले मुल्क में शुमार किया जाता है।

ईरान की फौज में लगभग 6,10,000 सैनिक है। वहीं 2 लाख रिजर्व सेना भी है जो युद्ध के लिए पूरी तरह से ट्रेंड है। वहीं ईरानी हमले के बीच इजराइल के पीएम ने कहा कि हमने देश के डिफेंस सिस्टम को काम पर लगा दिया है। हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

आगे उन्होंने ने कहा कि संकट की घड़ी में हमारा साथ देने वाले अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत सभी मुल्कों की हम तारीफ करते हैं। ऐसे में ईरान और इजराइल के बीच खुल कर युद्ध हुआ तो कौन किस पर भारी पड़ेगा, यह कहना काफी मुश्किल है क्योंकि दोनों ही देश हथियारों के मामले में बहुत पॉवरफुल है। 

--Advertisement--