Israel Attack: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष जारी है। बुधवार (14 तारीख) को इजरायली फौज ने लेबनान की राजधानी बेरूत के पास एक गांव पर हवाई हमला किया। इस हमले में सात बच्चों समेत 23 लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इजराइल ने यह हमला लेबनान के बेरूत के उत्तर में स्थित अलमात गांव में किया है। इजरायली अटैक में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
हमले के बाद लेबनानी सरकार ने इजराइल पर नागरिकों को निशाना बनाने का इल्जाम लगाया है। जिस गांव में हमला हुआ वहां हिजबुल्लाह का कोई ठिकाना नहीं था और न ही संगठन का कोई सदस्य वहां रहता था। लेबनानी सरकार ने कहा कि गांव पर इजरायली हमले में मारे गए सभी लोग नागरिक थे। दूसरी ओर, इज़राइल का कहना है कि उसने हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया।
9 और 10 नवंबर को भी बड़ा हमला हुआ था
इससे पहले 9 नवंबर और 10 नवंबर को इजरायली वायुसेना ने लेबनान पर हवाई हमले किए थे। ये हमले दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के अलग-अलग हिस्सों में किए गए। इसके अलावा, इजरायली विमानों ने राजधानी बेरूत से लेकर बंदरगाह शहर टायर तक हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया।
अब तक 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
आपको बता दें कि हमले से बौखलाए हिजबुल्लाह ने इजराइल की सीमा पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं। पिछले साल अक्टूबर में हमास ने इजराइल पर हमला किया था। इसके बाद इजराइल ने हमास और हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी। तब से इज़राइल हमास और हिजबुल्लाह के साथ युद्ध में है। इजराइल हिजबुल्लाह संगठन को खत्म करने के लिए गाजा पट्टी के अलावा लेबनान पर भी निरंतर हमले कर रहा है। इजराइल के हमलों में अब तक 3,100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 14,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
--Advertisement--