Up Kiran, Digital Desk: गाजा पट्टी में अक्टूबर 2023 में शुरू हुई जंग ने अब तक कई भयावह मोड़ लिए हैं। इस दौरान इजराइल ने हमास के कई टॉप कमांडरों और नेताओं को निशाना बनाकर मार गिराया है। मगर लड़ाई यहीं थमी नहीं है। अब ताज़ा रिपोर्ट्स इस ओर इशारा कर रही हैं कि इजराइल अपने अगली रणनीति के तहत गाजा और विदेशों में छिपे बचे-खुचे हमास नेताओं को खत्म करने की तैयारी कर रहा है।
इजराइली हमले में कौन-कौन हुआ खत्म
दक्षिणपंथी इजराइली अखबार 'मारिव' के सैन्य संवाददाता एवी अश्केनाज़ी ने हाल ही में रिपोर्ट किया कि इजराइल ने खान यूनिस में एक सुरंग को निशाना बनाकर अल-कस्साम ब्रिगेड कमांडर मोहम्मद सिनवार और राफा ब्रिगेड कमांडर मोहम्मद शबानेह को मार गिराया है। इनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी है।
इस कामयाबी के बाद इजराइल की सुरक्षा एजेंसियाँ — सेना जनरल सिक्योरिटी सर्विस (शिन बेट) और कुख्यात खुफिया एजेंसी मोसाद — अब हमास के बाकी बचे चार सीनियर नेताओं को खत्म करने की योजना बना रही हैं।
हमास के कौन से नेता अगला निशाना
एवी अश्केनाज़ी के मुताबिक अब इजराइल की नजर गाजा ब्रिगेड के कमांडर इज़ अल-दीन अल-हद्दाद पर है। उनके खिलाफ इजराइल ने कई बार हमले किए हैं मगर वह हर बार बच निकलने में सफल रहे। इसके अलावा लेबनान में हमास का नेतृत्व कर रहे ओसामा हमदान जो कि हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो का हिस्सा हैं वह भी इजराइल के निशाने पर हैं।
एक और बड़ा नाम है इस्माइल हानिया जो फिलहाल कतर में रह रहे हैं और शांति वार्ता में हमास डेलीगेशन का हिस्सा हैं। मगर इजराइल पहले भी हानिया को मारने की कोशिश कर चुका है जिससे ये साफ संकेत मिलते हैं कि अब इजराइल डिप्लोमैटिक फ्रंट पर मौजूद नेताओं को भी बख्शने के मूड में नहीं है।
क्या कतर और लेबनान भी युद्ध का मैदान बनेंगे
हमास के अधिकांश नेता इस समय कतर और लेबनान जैसे देशों में रह रहे हैं। अब सवाल यह है कि क्या इजराइल अपनी जासूसी एजेंसियों के जरिए इन देशों में हमले करने की योजना बना रहा है। अगर ऐसा होता है तो यह पूरी मिडिल ईस्ट की राजनीति को हिला सकता है और नए क्षेत्रीय तनाव को जन्म दे सकता है।
_197710559_100x75.jpg)
_773050599_100x75.jpg)
_719050454_100x75.jpg)
_866384291_100x75.jpg)
_1748035850_100x75.jpg)