Up Kiran, Digital Desk: बड़ा ब्रेकिंग आया है। टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में अपनी जगह पक्की करने के लिए मैदान में उतरने जा रहे हैं। 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में किंग कोहली दिल्ली की जर्सी पहनकर खेलते दिखेंगे। यह उनके करियर का बेहद अहम मोड़ माना जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो विराट ने खुद डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली को फोन करके दिल्ली टीम के लिए खेलने की हामी भरी है। वे कम से कम तीन से चार मैच जरूर खेलेंगे। दिल्ली का पहला मुकाबला 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश से होगा। इसके बाद 26 को गुजरात और 29 को सौराष्ट्र से भिड़ंत होगी। अभी यह तय नहीं है कि मैच बेंगलुरु में होंगे या अलूर में।
दरअसल बीसीसीआई की नीति बिल्कुल साफ है। अगर कोई सीनियर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेल रहा तो उसे घरेलू क्रिकेट खेलना ही पड़ेगा। यही वजह है कि पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले विराट ने दिल्ली के लिए रणजी मैच खेला था। रोहित शर्मा को भी मुंबई के लिए रणजी खेलनी पड़ी थी। अब वनडे करियर बचाने के लिए दोनों को विजय हजारे खेलना मजबूरी बन गई है।
खबर यह भी है कि रोहित शर्मा भी मुंबई की तरफ से कुछ मैच खेल सकते हैं। दोनों दिग्गज अब सिर्फ वनडे प्रारूप में सक्रिय हैं। ऐसे में चयनकर्ता और कोच उन पर नजर रखना चाहते हैं।
रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के दौरान विराट ने रोहन जेटली से बात की और हरी झंडी दे दी। टीम मैनेजमेंट भी यही चाहता है। मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में परफॉर्मेंस ही आगे का रास्ता तय करेगा।
_1491065075_100x75.jpg)
_2107972413_100x75.jpg)
_1983396524_100x75.jpg)
_2033505445_100x75.jpg)
_679135992_100x75.jpg)