img

Up Kiran, Digital Desk: मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब मिट्टी के टीले पर बने एक साथ छह मकान भरभराकर गिर गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग अब भी मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका है और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

हादसा कैसे हुआ?

यह घटना रविवार दोपहर लगभग 12 बजे की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसे से ठीक पहले एक खुली भूमि (बाड़ा) में जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान मिट्टी अचानक धसक गई और मिट्टी के टीले पर बने 6 मकान एक के बाद एक ढहते चले गए।

मृतकों की पहचान

अब तक मलबे से तीन शव निकाले जा चुके हैं, जिनमें एक व्यक्ति तोताराम (38) और दो मासूम बहनें यशोदा (6) और काव्या (3) शामिल हैं। ये दोनों बच्चियां एक ही परिवार से थीं। घटना स्थल पर चीख-पुकार मची रही, आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

क्या कहते हैं चश्मदीद?

स्थानीय निवासी राकेश शर्मा बताते हैं “हम अपने घर में थे, तभी ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो। घर हिलने लगे और तेज आवाज के साथ मकान गिरते चले गए। किसी को भागने तक का मौका नहीं मिला।”

एक अन्य चश्मदीद ने कहा कि “JCB खुदाई कर रही थी और कुछ देर बाद मिट्टी धंस गई। तभी मकानों की दीवारें दरकने लगीं और पूरा ढांचा ताश के पत्तों की तरह गिर गया।”