img

आईपीएल  2023 में चेन्नई ने गुजरात को हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। डकवर्थ लुईस रिजर्व के बीच शानदार तरीके से चेन्नई ने गुजरात को पाँच विकेट से हरा दिया। इस मैच के हीरो रहे सर रवीन्द्र जडेजा जिन्होंने अंतिम दो गेंदों पर दो बड़े शॉट पहले चौका और छक्का लगाकर टीम को जिता दिया। अपनी टीम को मैच जिताते ही रवींद्र जडेजा पवेलियन की ओर दौड़ पड़े और इसके साथ ही डगआउट में बैठे खिलाड़ी भी मैदान पर आ गए।

रवींद्र जडेजा ने इस पारी के बाद यह दिखा दिया कि वह अंडर प्रेशर भी टीम के लिए हारे हुए मैच को जीत में बदलने की काबिलियत रखते हैं और इस मैच में भी जब अंतिम ओवर में 13 रन की जरूरत थी और पहली ही चार गेंदों पर केवल तीन रन ही बने थे। अब ऐसे में पूरा दबाव जडेजा पर था लेकिन जडेजा ने साहस दिखाया और मोहित शर्मा की अंतिम गेंद पर फाइन लेग पर चौका जड़कर पूरे जोश में आकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ओर भाग पड़े। और आगे से धोनी ने भी जडेजा को गोद में उठा लिया।

इस पल को देखकर कई फैंस की आंखें नम हो गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर एमएस धोनी के द्वारा किया गया एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। इन ट्वीट्स में धोनी ने मजाकिया लहजे में जडेजा की जमकर तारीफ की है। एक ट्वीट में लिखा कि आप जडेजा को एक बॉल पर दो रन बनाने को देते हैं तो वह एक बॉल शेष रहते ऐसा कर दिखाते हैं। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब जडेजा ने ऐसा कारनामा किया हो। इस टीम के लिए जरूरत पड़ने पर हमेशा ही मैदान पर हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए। जडेजा भी धोनी की तरह संभव को असंभव करने वाले खिलाड़ी बनते जा रहे हैं।

 

--Advertisement--